Corona virus infection cases have crossed 81 lakhs in the country. According to the latest data released by the Health Ministry on Saturday, 48,268 new cases have been registered in the last 24 hours, with the total number of cases so far has increased to 81 lakh 37 thousand 119. In the last 24 hours, a total of 59 thousand 454 patients have been cured, while 551 have died.
देश मे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 81 लाख के पार हो गए हैं. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबित पिछले 24 घंटे में 48,268 नए मामले दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81 लाख 37 हजार 119 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 59 हजार 454 मरीज़ ठीक हुए हैं , जबकि 551 की मौत हुई है.
#Coronavirus #Covid19